गुत्थे सुलझाने का , धुँध में गुम हो जाने का , शौक है । किस्से सुनाने का , गीत गुन - गुनाने का , शौक है । गिर के उठ जाने का , बस चलते जाने का , शौक है । खुशियों में डूब जाने का , मीठे आंसू बहाने का , शौक है । माटी पर नंगे पैर चलते जाने का , बाँए से दाँय मुड जाने का , शौक है । लम्बी साँसों में खो जाने का , उड़ते - उड़ते सो जाने का , शौक है । बेदखल लिखते जाने का , लफ़्ज़ों में खो जाने का , शौक है । और शौकीनों संग मुस्कुराने का , कहीं दूर पहुँच जाने का , शौक है । अँधेरे में दिख जाने का , उजाले में छिप जाने का , शौक है । सूरज को छू जाने का , बेवजह थक जाने का , शौक है । और शौक़ीन हो जाने का , मुस्कुराते जाने का , बस , ज़िन्दगी जीते जाने का , शौक है शौक है शौक है ...